Patna

Apr 27 2024, 19:17

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान, कहा– मोदी जी का मतलब बेरोजगारी, महंगाई पलायन और गरीबी

पटना: पवन सिंह ने कहा था कि कब तक बीजेपी के नेता मोदी के नाम पर जीतते रहेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी के नाम पर कहां कोई जीत रहे हैं मोदी जी खुद डिप्रेशन में चल रहे हैं ।दो फेज का चुनाव हुआ है मोदी जी का मतलब बेरोजगारी महंगाई पलायन गरीबी यहीं है ।

सुप्रीम कोर्ट ने vvpait को लेकर जो याचिका थी उसको खारिज कर दिया गया उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा हमको तमाचा तब लगा जब एलक्ट्रोल बॉन्ड पर तमाचा हकीकत क्या है हम लोग सब जानते हैं । 

इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरा देश में इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की जीत तय है।हम लोग सब के लिए काम करते हैं हम लोगों को सबका वोट मिलता है कोई गलतफहमी में न रहे मुख्यमंत्री जी जात पात की बात नहीं करते हैं अब धर्म और इधर उधर का बात क्यों करते हैं,हमने जो 17 महीने में काम किया जो नौकरियां मिली मुसलमानों को भी मिला है हिंदू को कभी मिला है कि पिछड़ा आदिवासी दलितों को मिला है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और मुलायम का परिवार बूथ लूटने का काम करता था चुनाव के समय मे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार तो चल नहीं रहा है और पगड़ी उतर नहीं रहा है इन लोगों का बात करने का कोई मतलब है कोई मतलब नहीं है चार लोग सुनने नहीं आता है इन लोगों की बातों को ।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 17:39

सीएम नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत

 

पटना: मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय में तीसरे चरण लोकसभा क्षेत्र के होने वाले चुनाव को लेकर पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर के जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं.

 झंझारपुर खगड़िया मधेपुरा अररिया सुपौल. के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ तीसरे चरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं कि किस तरीके से तीसरे चरण में मतदान में लोगों की जागरूकता बढ़ानी है और राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करना है.

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 16:30

*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे देश के संसाधन पर मुसलमानों का पहला हक, जबकि पीएम कहते हैं गरीबों का : रामकृपाल यादव

  

              

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने आज कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर राजद और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एनडीए सरकार प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की पांचवी अर्थव्यस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में लगी है जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के जीवन भर की कमाई का एक्स रे कर उसे लूटने की योजना बना रही है।

पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद सबसे अधिक सत्ता में कांग्रेस रही। तब देश की हालत कैसी थी और 10 साल पहले जब आपने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पर विश्वास व्यक्त किया उसके बाद देश की हालत कैसी है वह भी आपके सामने है। प्रधानमन्त्री ने निष्ठा और ईमानदारी से देश को अंधकार से बाहर निकाला। 

श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा इंडी एलांएस अर्बन नक्सल के विचारों के चंगुल में है। उन्होंने कहा कि कांगेस कह रही है की देश की जनता ने अपने बाल बच्चों के लिए जो कमाया है उसको उनसे छीन कर मुसलमानों को बांट देगे। वैसे, कांग्रेस की यही नीति रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने आर्डिनेस फाड़ कर मनमोहन सरकार के कैबिनेट के निर्णय का विरोध किया था। उसी तरह से कांग्रेस और राजद में अगर हिम्मत है तो कहे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गलत बोला था।

उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों को है। देश में सिर्फ एक ही जाति है और वह है गरीबी। इसलिए मोदी गरीबों को मुफ्त घर, मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन दे रहे हैं। उनका आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उत्थान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 22 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। इंडिया गठबंधन की नीतियां भारत को उस युग में ले जाना चाहती है जब देश का सोना विदेश में गिरवी रखा गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्टनर राजद भी कांगेस के घोषणा पत्र का समर्थन कर रही है।

श्री यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए देश में 400 पार और बिहार में 40 का आंकड़ा छुएगी।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, रणधीर यादव, रणवीर कुमार और उपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 14:10

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा कि दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ, भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है

पटना: तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे चरण का मतदान कल खत्म हुआ भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है।

देश का हर एक युवा हमारे जितने माताएं बहने सब लोग हर जात को लोग हर धर्म के लोग अभी कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो फिर बेरोजगारी खत्म होना मुश्किल है 

मोदी जी है तो फिर नौकरी मिलना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर महंगाई पर काबू पाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर गरीबी मिटाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर मुद्दे की बात करना मुश्किल है ।

मोदी जी बिहार आए कल दो-दो सभाएं की उन्होंने एक बार भी मुद्दे की बात नहीं की। बिहार में 40 की 39 सीट उन्हें जिताया कोई भी उपलब्धि बिहार के बारे में नहीं कहा 10 साल में उनकी उपलब्धि क्या है । आने वाले 5 साल मे उनका क्या विजन है ,बिहार के लिए बिहार के लोग तो प्रधानमंत्री से यही सुनना चाहते थे कि अपने 10 साल में क्या किया आप आए हैं वोट मांगने अगले 5 साल के लिए आप बिहार के लिए क्या करेंगे ।

मोदी जी ने इतना झूठ बोल लिया है 10 सालों में अब जनता उनके झूठ पर विश्वास करने वाली नहीं है ,400 पर के नारे पर तेजस्वी ने कहा कि हमने ट्वीट किया है सब लोग जान रहे हैं कि दूसरा चरण आते-आते यह लोग 400 का जो पर का नारा है भूल गये है।पहले चरण के बाद फिल्म फ्लॉप हो गयी है दूसरे चरण मे फिल्म चढी हि नही,इस बार देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनने जा रही है।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 12:34

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने मीसा भारती पर किया कटाक्ष, कहा चुनाव के समय याद आ रहा है सनातन

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने लालू के परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है कहा कि लालू परिवार में मीसा भारती खुद को सनातनी बता रहे हैं उन्हें चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है लालू परिवार उसे समय क्यों चुप था जब कांग्रेस के बेटे और राजद कोटे के मंत्री के द्वारा सनातन पर अपशब्द बोल रहे थे

 नितिन नवीन ने कहा कि लालू परिवार ने हमेशा राम मंदिर का विरोध किया है लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहनकर सनातन का विरोध करते रहे हैं और आज वोट लेने के समय खुद को सनातनी बता रहे हैं 

तेजस्वी यादव के चुनावी सभा पर नितिन नवीन ने कहा कि अपने चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं जो उन्होंने दिया ही नहीं है नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया जो एनडीए सरकार के समय शुरुआत हुई थी

 तेजस्वी यादव चुनावी सभा कर ले मगर जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है

Patna

Apr 27 2024, 10:10

पटना जंक्शन के नजदीक होटल में आग लगी में छह लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सभी बड़े होटलों की जांच का दिया आदेश

 पटना जंक्शन के नजदीक होटल में आग लगी में छह लोगों की मौत हो गई कई लोगों घायल है जिसके बाद जिला प्रशासन आज से पटना के बड़े होटलों की जांच का आदेश दिया गया है.

 होटल में आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने आज से पटना के बड़े होटल की जांच का आदेश दिया है सभी होटल में फायर मानक सिस्टम के साथ-साथ होटल में किस तरीके से आपात स्थिति होने पर लोगों को बचाने के सिस्टम है या नहीं है

 और किस तरीके से होटल को बनाया गया है इस पर जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम की टीम जांच करेगी जांच के बाद कार्रवाई होगी जो लोग इस पूरे मामले में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है

 जिला प्रशासन की विशेष टीम का गठन किया गया है और आज से यह विशेष टीम पटना के बड़े होटल की जांच करेगी.

 इस टीम में जिला प्रशासन पटना पुलिस के साथ नगर निगम और अग्निशमन के अधिकारियों को तैनात किया गया है.

Patna

Apr 26 2024, 19:30

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान : पीएम मोदी नेता, विपक्ष के अधिकांश नेता सजायफ्ता

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष के यह कहने की प्रधानमंत्री लगातार बिहार का दौरे कर रहे हैं। पीएम हताश है और उनके बयानों से भी हताशा झलक रही है पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेता है और उनके जो नेता है सजायफ्ता है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके नेता चाहे वह देश के नेता राहुल गांधी ही है वह भी चार्ज सीटेट र्है और बिहार के भी जो नेता है वह सजायाफ्ता है। उनके नेता घूम नहीं सकते हैं क्योंकि उनको जेल में रहना चाहिए था। बीमारी के नाम पर जेल से बाहर, लेकिन हमारे नेता फकीर है गरीबों के बेटे हैं और आज भी फकीर ही है। नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री जनता ने बनाया है। जनता के बीच में आशीर्वाद मांग रहे हैं। 

लालू यादव के सतनारायण भगवान की पूजा पर सम्राट ने कहा कि यही मोदी मैजिक है। भगवान तक पहुंचाने का काम भी मोदी जी के डर से ही हो रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 26 2024, 12:10

दूसरे चरण के मतदान के दौरान बिहार समेत पूरे देश से आ रही उत्साहवर्धक सूचना, जनता विकास पर कर रही वोट : मंगल पांडेय

पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बड़ा बयान सामने आया है। 

उन्होंने कहा है कि दूसरे चरण के मतदान में पूरे देश और बिहार से जो सूचनाओं मिल रही है वह बहुत उत्साह वर्धक है। देश और राज्य की जनता विकास के लिए वोट कर रही हैय़ देश को आगे बढ़ाने के लिए वोट करेंगेय़ एक मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगे और सशक्त प्रधानमंत्री बने जो देश को आगे ले जाए उसके लिए वोट कर रही है।बहुत अच्छे परिणाम आएंगे आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे है।

प्रधानमंत्री के बिहार आने और तेजस्वी के 10 सवाल पूछे जाने पर मंगल पांडे ने कहा उनको जवाब देना चाहिए कि उनके माता-पिता जी के राज में 15 साल में क्या हुआ था। वह बोल नहीं रहे हैंय़ बिहार कहां था वह उनको मालूम नहीं है और मालूम करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। उनके परिवार के कारण बिहार कितना बर्बाद हुआ इसका जवाब उनका देना चाहिए। 

कहा कि उनके परिवार के कारण बिहार में गुंडों का राज कैसे स्थापित हुआ यह जवाब देना चाहिए। उनके परिवार के कारण अपराधियों का मनोबल कैसे बढ़े और आज भी बढ़ा रहे हैं। आज भी राजद ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है जिनका पूर्व का चरित्र अपराधिक रहा है।ऐसे लोगों को तो स्वयं के बारे में पहले बताना चाहिए।

पप्पू यादव निर्दलीय पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको होता है लेकिन जनता मत देकर तय करती है कि उसका प्रतिनिधि कौन होगा। इसलिए पप्पू यादव हो या कोई हो कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है इस देश में।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 26 2024, 10:21

तेजस्वी द्वारा पीएम मोदी से 10 सवाल किए जाने पर बोले उपेन्द्र कुशवाहा, मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा , बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब

पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व काराकट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा पीएम मोदी से बार-बार 10 सवाल किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आज पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार में जाने के पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मतदान होने दीजिए। पहले से ही लोगों को मालूम है की एनडीए के पक्ष में बढ़त है। 

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने पर और तेजस्वी यादव के 10 सवाल पूछने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं प्रधानमंत्री को जानता प्यार करती है और हर सेक्टर को लोग उन्हें प्यार करते हैं।  

कहा कि सब लोग चाहते हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी जी बने। मोदी जी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है बाकी लोग क्या बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 26 2024, 10:01

पटना के होटल में लगे आग मामले में प्रशासन ने दो होटल मालिकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

पटना : राजधानी पटना स्थित बीते गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद पाल और अमृत होटल के मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। सीओ सदर के आवेदन पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत एफआईआर की। आरोप है कि होटल मालिकों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है। अमृत होटल कारोबारी रमी सिंह का है, जबकि पाल के संचालक नीरज कुमार हैं।

पाल होटल के निचले तल्ले पर रेस्टोरेंट का किचेन है, जबकि पहले तल्ले पर रेस्टोरेंट। रेस्टोरेंट कर्मी रंजन ने बताया कि सिलिंडर में गैस खत्म हो गयी। इसके बाद दूसरा सिलिंडर लाया गया। वह पहले से लीक था। इससे पहले से जल रही गैस से उसमें आग लग गई। पलक झपकते ही आग फैली और दोनों सिलिंडर से धधकने लगी। आग पास की कड़ाही में खौल रहे तेल में लगी। फिर एसी का पाइप जद में आ गया। तेजी से आग फैलते देख रेस्टोरेंट कर्मी शोर मचाते भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पाल होटल के ऊपरी तल्ले व बगल के अमृत होटल तक पहुंच गई। अमृत होटल के निचले तल्ले पर पंजाबी-नवाबी रेस्टोरेंट जबकि बीच वाले फ्लोर में बैट्री दुकान है। राय साहब की धर्मशाला जाने का रास्ता भी चपेट में आ गया।

इस भीषण लागलगी में झुलसने से तीन महिलाओं सहित छह की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। फिलहाल पीएमसीएच में 12 लोग भर्ती है। हादसा गुरुवार की सुबह दस बजकर 40 मिनट पर हुआ।

आग इतनी विकराल थी कि उसकी जद में होटलों के बगल में बलबीर साइकिल दुकान का गोदाम भी आ गया। 51 लोगों को बचाव कार्य के दौरान होटलों से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इधर, होमगार्ड डीजी शोभा अहोटकर, सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। दमकल की 55 गाड़ियों बुलायी गई थीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया गया। फिर दमकलकर्मी हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर की मदद से होटलों के भीतर घुसे। पाल होटल की ऊपरी मंजिल और रेंस्टोरेंट से लाशें निकलीं।

पटना से मनीष प्रसाद